26 मई को है विशेष दिन, वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण भी, बन रहा है शिव और सर्वार्थ योग
ABP News
Vaishakh Purnima 2021 : 26 मई, बुधवार को वैशाख पूर्णिमा की तिथि है. वैशाख पूर्णिमा का दिन धार्मिक और ज्योतिष की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है.
Vaishakh Purnima 2021 : पंचांग के अनुसार 26 मई, 2021 बुधवार को वैशाख शुक्ल की पूर्णिमा तिथि है. इस दिन वैशाख मास का समापन होगा. पूर्णिमा की तिथि का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. इस दिन कुछ विशेष घटना और पर्व भी हैं, इनके बारे में आइए जानते हैं वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima 2021)वैशाख मास की पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. पूर्णिमा के दिन की जाने वाली पूजा का विशेष पुण्य जीवन में प्राप्त होता है. इसीलिए इस एक पवित्र तिथि के तौर पर भी देखा जाता है. इस दिन पूजा के साथ साथ व्रत और दान का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन चंद्रमा की पूजा का भी विधान है.More Related News