
26 मई को किसानों का विरोध दिवस, मायावती ने समर्थन देते हुये सरकार पर किया हमला
ABP News
कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों ने 26 मई को विरोध दिवस मनाने का ऐलान किया है. इस बीच बीएसपी मुखिया मायावती ने केंद्र सरकार को घेरा है.
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कृषि कानून के विरोध में किसानों के आंदोलन को समर्थन की बात दोहरायी है. उन्होंने कहा कि, किसानों द्वारा कल यानी 26 मई को विरोध दिवस को अपना पूरा समर्थन देते हैं. साथ ही उन्होंने सरकार से अपील करते हुये कहा कि, किसानों के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है. बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुये लिखा कि सरकार का किसानों के प्रति टकराव का ही रहा है. जिसके चलते दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में हालात तनावपूर्ण रहे. उन्होंने कहा सरकार किसानों से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश करे.More Related News