
2500 बेड वाला कोविड केयर सेंटर बनाएगा SAIL, ऑक्सीजन की सुविधा के साथ होंगे पूरे इंतजाम
NDTV India
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) कोविड उपचार के लिए गैसियस ऑक्सीजन (GOX) की सुविधा से लैस 2500 बिस्तरों वाली व्यापक चिकित्सा सुविधा स्थापित करने की योजना बना रहा है. यह सुविधा सेल के पांच एकीकृत स्टील प्लांटों, भिलाई (छत्तीसगढ़), राउरकेला (ओडिशा), बोकारो (झारखण्ड), दुर्गापुर तथा बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) में उपलब्ध वर्तमान सुविधा के अतिरिक्त होगी.
स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) कोविड उपचार के लिए गैसियस ऑक्सीजन (GOX) की सुविधा से लैस 2500 बिस्तरों वाली व्यापक चिकित्सा सुविधा स्थापित करने की योजना बना रहा है. यह सुविधा सेल के पांच एकीकृत स्टील प्लांटों, भिलाई (छत्तीसगढ़), राउरकेला (ओडिशा), बोकारो (झारखण्ड), दुर्गापुर तथा बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) में उपलब्ध वर्तमान सुविधा के अतिरिक्त होगी. इन व्यापक सुविधाओं को सेल अस्पतालों की मौजूदा सुविधाओं के बाहर बनाने की योजना है. साथ ही इन नयी सुविधाओं में लिक्विड ऑक्सीजन से गैसियस ऑक्सीजन निकालने के बजाय, अभी सेल के अस्पतालों में हो रहा है, ऑक्सीजन इस्तेमाल के लिए स्टील प्लांटों से सीधे एक समर्पित गैस लाइन ऑक्सीजन सप्पोर्ट के लिए होगी.More Related News