
25 Years of Khiladiyon Ka Khiladi: Bold सीन शूट करने के साथ असल में प्यार कर बैठे थे अक्षय कुमार और रेखा, इस वजह से टूटा रवीना टंडन के साथ रिश्ता,
ABP News
इस फिल्म में रेखा और रवीना दोनों लीड रोल में थी, और इस टाइम अक्षय और रवीना रिलेशनशिप में थे,सब कुछ अच्छा चल रहा था, इस फिल्म में रेखा और अक्षय ने खूब खुलकर इंटीमेट सीन शूट किए और इसके बाद अक्षय और रेखा एक-दूसरे के करीब आने लगे और यही बात रवीना को एक आंख नहीं सुहाई , और इसी वजह से रवीना टंडन और रेखा के बीच भी एक बार लड़ाई भी हुई .
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने लंबे करियर में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं, लोगों में अक्षय कुमार की फिल्मों को लेकर एक अलग तरह दीवानगी रहती है. अक्षय ने अपने एक्शन के साथ-साथ रोमांस और कॉमेडी से दर्शकों को काफी लुभाया है,ऐसी ही एक फिल्म है 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी. खिलाड़ियों का खिलाड़ी' वो फिल्म है जो 25 साल पहले रिलीज हुई और सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म में अक्षय का मशहूर रेसलर अंडरटेकर के साथ काफी चर्चित फाइट सीन भी है, जिसने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. इस फिल्म की सिल्वर जुबली पर अक्षय ने अपने पोस्ट में अंडरटेकर के साथ हुई उनकी फाइट सीन की सच्चाई बता दी है उन्होंने कहा कि उस सीन में अंडरटेकर की जगह कोई और था.More Related News