![25 साल की महिला ने एक साथ नौ बच्चों को दिया जन्म](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/5D71/production/_118412932_7ff52f56-bf1f-47a3-9785-d8ce74cc3ab0.jpg)
25 साल की महिला ने एक साथ नौ बच्चों को दिया जन्म
BBC
बीबीसी से हलीमा के पति ने कहा, ‘’मैं बहुत ख़ुश हूँ कि मेरी पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं.‘’ हलिमा सिसे ने मोरक्को के एक अस्पताल में नौ बच्चों को जन्म दिया.
माली की 25 साल की महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया है. हलिमा सिसे ने मोरक्को के एक अस्पताल में नौ बच्चों को जन्म दिया. माली की सरकार ने उन्हें ख़ास देखभाल के लिए मोरक्को भेजने का इंतज़ाम किया था. बीबीसी से हलीमा के पति ने कहा, ‘’मैं बहुत ख़ुश हूँ कि मेरी पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं.‘’ साल 2009 में एक साथ आठ बच्चे पैदा करनी वाली अमेरिका में रहने वाली एक महिला के पास सबसे ज़्यादा बच्चे पैदा करने का गिनिज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले भी ऐसे दो मामले सामने आए थे. साल 1971 में ऑस्ट्रेलिया में एक महिला ने एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया था और 1999 में इंडोनेशिया में एक महिला ने भी नौ बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन ये बच्चे कुछ दिनों तक ही ज़िंदा रह पाए थे.More Related News