25 लाख तिरंगे बांटेगी केजरीवाल सरकार, 14 तारीख को होगा आजादी का बड़ा जश्न
AajTak
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर बड़ा जश्न मनाए जाने का ऐलान किया है. उन्होंने शुक्रवार को जानकारी दी कि राज्य सरकार दिल्ली में 25 लाख तिरंगे बांटेगी. सरकारी स्कूल के सभी बच्चों को तिरंगा दिया जाएगा.
आजादी के 75 साल पूरे होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनोखे तरीके से जश्न मनाने का ऐलान किया है. दिल्ली में उनकी सरकार की ओर से 25 लाख तिरंगे बांटे जाएंगे जिन्हें लोग अपने घर ले जा सकेंगे. इसमें भी सरकारी स्कूल के सभी बच्चों को सरकार की ओर से तिरंगा दिया जाएगा. इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वो स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यानी 14 अगस्त को शाम 5 बजे हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाएं.
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि 14 अगस्त को शाम 5 बजे के इस आयोजन के लिए दिल्ली में उनकी सरकार बहुत बड़े स्तर पर लोगों को तिरंगे बांटने वाली है. उन्होंने कहा कि जो लोग खुद तिरंगा का इंतजाम कर सकते हैं, उसे बना सकते हैं या खरीद सकते हैं, वे ऐसा कर लें. वहीं 25 लाख तिरंगे दिल्ली सरकार बांटेगी. सरकारी स्कूल में हर बच्चे को तिरंगा दिया जाएगा ताकि वह अपने घर ले जाकर अपने परिवार के साथ हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गा सके और घर में तिरंगा लगा सके.
अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि जब हम तिरंगा हाथ में लेकर राष्ट्रगान गाएं तो प्रण करें कि हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली और सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाना है. हमको याद रखना है कि जब तक हर बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी, तब तक हमारा भारत दुनिया का नंबर वन देश नहीं बन सकता.
इधर केन्द्र सरकार ने भी स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह पर 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया है. ये आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा है. इस अभियान के तहत सरकार का लक्ष्य है कि देश के लगभग हर घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराया जाए.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.