2400 पदों के लिए भरे गए 22 लाख फॉर्म, एक नौकरी के लिए 917 उम्मीदवार
ABP News
वन विभाग की ये भर्ती परीक्षा राजस्थान की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होगी. इससे पहले साल 2021 की पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए करीब पांच हज़ार पदों के लिए लगभग साढ़े अट्ठारह लाख आवेदन मिले थे.
बेरोजगारी बेइंतेहा बढ़ रही है और पढ़े लिखे युवा परेशान हैं कि उन्हें नौकरी नहीं मिल रही. राजस्थान में भी बढ़ती बेरोजगारी का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जब करीब 2400 पदों की सरकारी नौकरी की भर्ती खुली तो दो-चार या पांच-दस लाख नहीं बल्कि करीब 22 लाख बेरोजगारों ने नौकरी के लिए परीक्षा का फॉर्म भर दिया. ये नौकरी वन विभाग के लिए है.
राजस्थान के मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिये अलग अलग सरकारी महकमों में होने वाली भर्ती की परीक्षा आयोजित की जाती है. वन विभाग में फोरेस्टर और रेंजर यानी वन पाल और वन रक्षक के पदों के लिए कुल 2399 रिक्तियां निकाली गई. आवेदन की अंतिम दिन के बाद ये तथ्य सामने आया कि कुल करीब बाईस लाख आवेदन मिले हैं, यानी एक पद के लिए लगभग 917 युवाओं ने आवेदन किया.