![24 साल पहले रिलीज इस गाने से छा गई थीं Malaika Arora, आज भी बरकरार है वही खूबसूरती, जादू और निखार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/df9f037df8b64d782b471f90fedb99cf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
24 साल पहले रिलीज इस गाने से छा गई थीं Malaika Arora, आज भी बरकरार है वही खूबसूरती, जादू और निखार
ABP News
Malaika Arora Song: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) 24 साल पहले एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं जिसका टाइटल था गोरे नाल इश्क मीठा.
Malaika Arora Song: यूं तो मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इक्की दुक्की फिल्मों में एक्टिंग भी की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान मिली अपने डांस से. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कमाल की डांसर और परफॉर्मर हैं और उन्हें इंडस्ट्री में असल पहचान अपने हुनर की बदौलत ही मिली. 24 साल पहले मलाइका अरोड़ा के आए एक गाने ने ऐसी धूम मचाई थी कि आज भी ये गाना लोगों के जहन और जुबान पर जिंदा है. ये एक पंजाबी सॉन्ग था जो आज से 24 साल पहले रिलीज हुआ था.
24 साल पहले रिलीज हुआ ‘गोरे नाल इश्क मीठा’मलाइका अरोड़ा 24 साल पहले एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं जिसका टाइटल था गोरे नाल इश्क मीठा. इस म्यूजिक वीडियो में मलाइका अरोड़ा और जस अरोड़ा थे. ये एक पंजाबी गाना था जिसे खूब पसंद किया गया था. इस गाने के बाद मलाइका अरोड़ा रातोंरात स्टार बन गई थीं. उनके स्टाइल के चर्चे उस वक्त खूब हुए थे और खास बात ये है कि आज भी उनकी वही खूबसूरती, निखार और अदा कायम है.