24 या 48 घंटे... सुरंग से तो बाहर आ गए, लेकिन घर कब तक जा पाएंगे मजदूर? जानें
AajTak
उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. ये मजदूर 17 दिन से इस सुरंग में फंसे हुए थे. बाहर आते ही सभी मजदूरों को सबसे पहले अस्पताल ले जाया गया है. जरूरत पड़ने पर इन्हें एयरलिफ्ट कर दूसरे अस्पताल भी ले जाया जा सकता है. लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि ये घर कब तक जाएंगे?
जिंदगी आखिरकार जीत ही गई... 17 दिन से उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूर आज बाहर आ ही गए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने इन मजदूरों का स्वागत किया.
मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमें अंदर गई थीं. उसके बाद एक-एक कर सभी मजदूरों को 800 मिलीमीटर मोटे रेस्क्यू पाइप के जरिए बाहर निकाला गया.
बाहर आने के बाद मजदूरों को सबसे पहले सुरंग के अंदर ही बनाई गई मेडिकल फैसिलिटी में रखा गया. इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. एम्बुलेंस को जाने में आसानी हो, इसलिए बीआरओ ने सड़क भी बना दी थी.
अभी कहां जाएंगे मजदूर?
सुरंग से बाहर निकलने के बाद सबसे पहले मजदूरों का चेकअप किया गया. मजदूरों को अस्पताल ले जाने के लिए पहले से ही सुरंग के बाहर 41 एम्बुलेंस खड़ी हुई थीं.
बाहर आते ही मजदूरों को एम्बुलेंस के जरिए चिन्यालीसौड़ के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया. ये जगह सुरंग से लगभग 30 किलोमीटर दूर है. डॉक्टर्स की निगरानी में सभी का इलाज किया जाएगा.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.