24 घंटे में 4 लाख के करीब नए कोरोना केस, 3500 से ज्यादा मौत
The Quint
India Covid news update: स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 4 लाख के करीब कोरोना केस सामने आए हैं और साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है
भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 4 लाख की करीब केस सामने आए हैं और साढ़े 3 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है, जो अबतक का सबसे बड़ा स्पाइक है. भारत में 1 दिन में कोरोना के कारण होने वाली यह सबसे ज्यादा मौतें हैं. 3645 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,04,832 हो गई है. इससे पहले बुधवार को 3293 लोगों की मौत हुई थी.देश में पिछले 5 दिनों में मिले नए कोरोना केसदिल्ली में 1 लाख के करीब एक्टिव कोरोना मरीजदिल्ली में लागू लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 15 हजार से अधिक हो चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 25 हजार से अधिक नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. कुल 81,829 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गई. इनमें से 25986 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके बाद अब दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 99752 हो गई है. (Subscribe to FIT on Telegram)Published: 29 Apr 2021, 11:18 AM IST...More Related News