24 करोड़ डोज़ क्या हो जाएंगे बर्बाद, ग़रीबों को नहीं मिलेगी कोरोना वैक्सीन?
BBC
अमीर देशों ने इस साल ग़रीब देशों को सौ करोड़ डोज़ दान करने का वादा किया था. अकेले अमेरिका ने 58 करोड़ डोज़ देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक 14 करोड़ ही दे पाया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया के नेताओं से कहा है कि वो अगले साल सितंबर तक 70 फ़ीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन लगवाने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर करें. लेकिन शोध से पता चला है कि अमीर देशों के पास ज़रूरत से अधिक वैक्सीन का स्टॉक है और जल्द ही ये एक्सपायर हो सकता है.
बहार इस साल जब ईरान जाने के लिए विमान में बैठीं तो वो अपने पिता को देखने के लिए उत्साहित थीं.
उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि जल्द ही कोरोना वायरस अपनी दूसरी लहर में ईरान में और उनके परिवार में तबाही मचाने वाला है.
सबसे पहले अपने बेटे की शादी की तैयारी कर रहे एक पारिवारिक मित्र बीमार पड़ीं, जल्द ही उनकी मौत हो गई. फिर उनके पिता के एक चाचा और फिर एक बूढ़ी चाची की मौत हुई. बहार को अपनी दादी की सेहत की चिंता हो रही थी जिन्हें वैक्सीन का एक डोज़ तो लग चुका था लेकिन दूसरा नहीं लग सका था.
बीस साल की बहार अमेरिका में रहती हैं और अप्रैल में उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी.