23 साल पुराने केस में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानिए क्या मामला?
AajTak
23 साल पहले वाराणसी के संवादिनी कांड में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में तत्कालीन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजेवाला के नेतृत्व में आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. इस मामले में सुरजेवाला समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
वाराणसी की स्पेशल कोर्ट (MP-MLA) ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट 23 साल पुराने केस में जारी किया गया है. इससे पहले भी इस मामले में सुरजेवाला के खिलाफ वारंट जारी हो चुका है. हालांकि, तब हाईकोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए वारंट स्थगित कर दिया था. इस मामले में अब 18 अगस्त को अगली सुनवाई होगी.
दरअसल, 23 साल पहले वाराणसी के संवादिनी कांड में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में तत्कालीन युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुरजेवाला के नेतृत्व में आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. इस मामले में सुरजेवाला समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
सुरजेवाला ने इस मामले में स्पेशल कोर्ट (MP-MLA) के जज अवनीश गौतम की कोर्ट में अर्जी दाखिल कर केस के समय की मेडिकल परीक्षण की रिपोर्ट, केस डायरी और अन्य दस्तावेजों की मांग की थी. कोर्ट ने इस अर्जी को खारिज कर दिया है.
सुरजेवाला ने कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा था कि केस में उनकी गिरफ्तारी के समय मेडिकल परीक्षण कराया गया था. इस दौरान अन्य आरोपियों का भी मेडिकल टेस्ट हुआ था. इसके अलावा सभी आरोपियों के बयान भी लिए गए थे. लेकिन यह केस डायरी में नहीं है. न ही इसमें बयानों का जिक्र है. हालांकि, कोर्ट ने इस पर आपत्ति जताई थी.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.