23 फीसदी लोगों ने वैक्सीन की एक डोज के लिए हजार रुपये से ज्यादा का भुगतान किया- सर्वे
ABP News
देश के सभी सरकार अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन बिल्कुल मुफ्त लग रही है. लेकिन निजी अस्पतालों और कुछ सामुदायिक केंद्रों पर प्रति डोज भुगतान करना पड़ता है.
नई दिल्ली: सर्वे के मुताबिक, 23 फीसदी नागरिकों ने कोविड वैक्सीन की एक डोज के लिए एक हजार या उससे अधिक रुपये का भुगतान किया है. उनसे कोविशील्ड की डोज के लिए 1000-1200 रुपये और कोवैक्सीन की डोज के लिए 1500-2000 रुपये तक लिए गए हैं. ये बात लोकल सर्किल्स के सर्वे से सामने आई है. सर्वे के नतीजे बताते हैं कि 73 फीसदी नागरिक चाहते हैं कि उनकी राज्य सरकार सेवा शुल्क की सीमा तय करे और निजी अस्पतालों द्वारा कोविड वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क पर रोक लगाए. लोकल सर्किल्स ने नागरिकों से पूछा, आपने या आपके परिवार के सदस्य ने प्राइवेट सेंटर में वैक्सीन के लिए कितना भुगतान किया. जवाब में, 60 फीसदी ने कहा कि उन्होंने 250-500 रुपये का भुगतान किया. 11 फीसदी ने 500-1000 रुपये, 20 फीसदी ने 1000-2000 रुपये और तीन फीसदी नागरिकों ने 2000 या उससे ज्यादा रुपये का भुगतान किया. जबकि 6 फीसदी लोगों ने कुछ नहीं कहा. कुल मिलाकर 23 फीसदी नागरिकों ने एक डोज के लिए हजार या उससे अधिक रुपये का भुगतान किया. सर्वे में इस सवाल पर 8,385 लोगों की प्रतिक्रियाएं मिलीं.More Related News