![23 दिसंबर को राहु और केतु की इन दो राशियों पर, तो शनि देव की इस राशि पर रहेगी दृष्टि, न करें कुछ भी गड़बड, जानें राशिफल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/e4239d877c1c49bf96660b43fcffaefd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
23 दिसंबर को राहु और केतु की इन दो राशियों पर, तो शनि देव की इस राशि पर रहेगी दृष्टि, न करें कुछ भी गड़बड, जानें राशिफल
ABP News
Horoscope Today 23 December 2021, Rashifal : 23 दिसंबर 2021 को ग्रहों की चाल कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव डालने जा रही है. ये राशियां कौन सी हैं, आइए जानते हैं.
Horoscope Today 23 December 2021 : पंचांग के अनुसार 23 सितंबर 2021, गुरुवार को पौष मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान है. इन राशियों पर ग्रह और नक्षत्र का क्या असर होने जा रहा है, जानते हैं आज का राशिफल-
वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- 23 दिसंबर, गुरुवार को पाप ग्रह राहु आपकी राशि में गोचर कर रहा है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को वृषभ राशि का स्वामी बताया गया है. राहु के साथ शुक्र की मित्रता है.आज का दिन आपके लिए खास होने जा रहा है. जो व्यापार, शेयर बाजार, फैशन आदि के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें अचानक लाभ और हानि का योग बना हुआ है. हानि से बचने के लिए धन से जुड़े फैसले सोच समझ कर लें. आवश्यकता पड़ने पर किसी वरिष्ठ या जानकार व्यक्ति की मदद लें. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन कुछ नया सीखने वाला साबित होगा. लव पार्टनर को प्रसन्न रखने में मुश्किल आएगी. जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा.