23 करोड़ लोगों के खाते में मोदी सरकार ने भेज दिए हैं रुपये, ऐसे पता करें आपको मिले या नहीं
Zee News
आपके खाते में भी रुपये आए हैं या नहीं. आप इसका पता चुटकियों में लगा सकते हैं. यह जानकारी आप घर बैठे पता कर सकते हैं.
नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार ने 23.59 करोड़ लोगों के खातों में रुपये भेजे हैं. सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के तहत खातों में ये पैसे ट्रांसफर किए हैं. इसकी जानकारी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है. EPFO ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में वह अभी तक 23.59 करोड़ लोगों के खातों में 8.50 प्रतिशत की दर से ब्याज के हिसाब से पैसे भेज चुका है. 23.59 crore accounts have been credited with an interest of 8.50% for the FY 2020-21.
— EPFO (@socialepfo)
More Related News