
225 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ आज गुजरात के हापा से दिल्ली पहुंचेगी 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस'
ABP News
सोमवार को रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात के हापा से 225 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ले जाने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना किया गया है. रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में 68 ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गई है. इसके साथ ही ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के तेजी से आवागमन के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है.
भारतीय रेलवे ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात के हापा से 225 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ले जाने वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना किया गया है. यह ट्रेन आज दिल्ली कैंट पहुंचेगी. रेलवे ने बताया कि इस ट्रेन को रविवार की रात गुजरात से रवाना किया गया था. साथ ही साथ एक और ट्रेन 11 टैंकर्स में 224.67 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर गुजरात से दिल्ली की ओर निकली है. रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "देश के अलग-अलग हिस्सों में 68 ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई गई है. इस ट्रेन के जरिए महाराष्ट्र में 293 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश में 271 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश में 1230 मीट्रिक टन, हरियाणा में 555 मीट्रिक टन, तेलंगाना में 123 मीट्रिक टन, राजस्थान में 40 मीट्रिक टन, और दिल्ली में 1,679 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई है. इससे पहले रेलवे ने शुक्रवार को कहा था कि 19 अप्रैल से देश भर के राज्यों में 2,960 टन मेडिकल ऑक्सीजन 185 टैंकरों में पहुंचाई गई है. इसके लिए 47 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चल चुकी हैं. रेलवे ने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के तेजी से आवागमन के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है.More Related News