![22 साल की उम्र में ही हेमंत बिस्व सरमा ने कहा था- ‘अपनी मां को बता दो, मैं एक दिन CM बनूंगा’ | पत्नी ने बताई कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/a1500b3bccc5186f6a20813ebe9e9bdf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
22 साल की उम्र में ही हेमंत बिस्व सरमा ने कहा था- ‘अपनी मां को बता दो, मैं एक दिन CM बनूंगा’ | पत्नी ने बताई कहानी
ABP News
असम के नए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को असम के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इस मौके पर उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं.
गुवाहाटी: युवक 22 साल का था और युवती महज 17 साल की . जब युवती ने कहा कि वह उसके भविष्य के बारे में अपनी मां को क्या बताएगी तो युवक ने जवाब दिया था ‘‘अपनी मां को बता दो, मैं एक दिन मुख्यमंत्री बनूंगा.’’ ये कहानी फिल्मी नहीं बल्कि एकदम हकीकत है. असम के नए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने सालों पहले रिनिकी भुइयां से यह बात कही थी जो बाद में उनकी पत्नी बनीं . यह उस जमाने की बात है जब सरमा कॉटन कॉलेज के छात्र थे .More Related News