22 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर, नहीं लगता था गृहस्थी में मन, भाई के जीत पर बोलीं योगी आदित्यनाथ की बहन शशि
ABP News
UP Election 2022: यूपी चुनाव में परिवारवाद एक अहम हिस्सा था. वहीं सीएम योगी का परिवार बताता है कि अपने काम के चलते परिवार और रिश्तेदारों की बात भी सीएम योगी से नहीं हो पाती.
UP Election 2022: यूपी में योगी आदित्यनाथ की प्रचंड जीत के बाद से उत्तराखंड में उनके घर-गांव समेत रिश्तेदारों में भी खुशी की लहर है. एबीपी न्यूज़ ने योगी जी की बड़ी बहन से खास बातचीत की. जिसमें उन्होने सीएम योगी से जुड़े कई बातों का जिक्र किया. बता दें कि योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन का नाम शशि है. उनका गांव उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में है.
शशि नीलकंठ मंदिर के पास प्रसाद और खाने पीने के सामान की दुकान चलाती हैं. वहीं फिलहाल वह अपने छोटे भाई के दोबारा मुख्यमंत्री बनने की खुशी से ये फूली नहीं समा रहीं. वहीं जब उनसे पूछा गया कि उनके भाई उनसे मिलने आते हैं या नहीं, इस सवाल पर सीएम योगी के जीजा पूरण सिंह पयाल ने कहा कि, 'सीएम योगी को कोठार आने का समय नहीं मिलता, लेकिन एक स्कूल में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ जी की मूर्ति के अनावरण के चलते गांव आने की संभावना है.