
22 दिन बाद देशभर में बढ़ी पेट्रोल की कीमत, डीज़ल के दाम में हुआ चौथा इज़ाफा
NDTV India
ऑयल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देशभर में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में क्रमशः 25 पैसा और 28 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
राज्य संचालित ईंधन कंपनियों ने 22 दिन बाद पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, वहीं पिछले हफ्ते से गिनें तो यह चौथी बार है जब डीज़ल की कीमतों में इज़ाफा किया गया है. ऑयल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देशभर में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में क्रमशः 25 पैसा और 28 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 20 पैसा बढ़कर रु 101.19 से रु 101.39 पर पहुंच गए हैं, वहीं डीज़ल की कीमत 25 पैसा प्रति लीटर बढ़कर रु 89.57 हो गई है. शहर पेट्रोल डीज़ल दिल्ली रु 101.39 रु 89.57 मुंबई रु 107.47 रु 97.21 चेन्नई रु 99.15 रु 94.17 कोलकाता रु 101.87 रु 92.67 बेंगलुरु रु 104.92 रु 95.06 हैदराबाद रु 105.48 रु 97.74