21 सितंबर को खत्म हो रही मुल्लाह बरादर के संयुक्त राष्ट्र से रियायतों की मियाद, प्रतिबंधित सूची से राहत चाहता है तालिबान
ABP News
सैंक्शन लगाए जाने पर तालिबानी नेताओं की यात्रा, फंडिग और हथियारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन फिलहाल अब्दुल बरादर समेत कुछ तालिबान नेताओं को इन प्रतिबंधों से राहत दी गई है.
नई दिल्लीः 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा बना लेने के बाद अब तालिबान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से भी राहत चाहत है. गौरतलब है कि तालिबान के कई नेताओं के नाम आज भी सुरक्षा परिषद की सैंक्शन लिस्ट पर मौजूद हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सूची के मुताबिक 1988 सैंक्शन कमिटी की लिस्ट में तालिबान के 135 नेताओं के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में तालिबान के नेता अब्दुल गनी बरादर का नाम शामिल है, साथ ही हक़्क़ानी नेटवर्क के सिराजुद्दीन हक्कानी का नाम भी शामिल है. हक्कानी नेटवर्क वहीं नेटवर्क है जो पाकिस्तानी एजेंसी ISI के इशारे पर काम करता रहा है और अब तालिबानी सरकार में शामिल हो सकता है.More Related News