![21 नवंबर को उठेगा मैटर की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा](https://images.carandbike.com/cms/articles/3203639/articles/3203688/small_Matter_Founder_2022_11_06_T13_13_28_633_Z_102b93bd49.jpg)
21 नवंबर को उठेगा मैटर की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा
NDTV India
घरेलू वाहन मैटर री नई मोटरसाइकिल भारत में बिक्री के लिए जाने वाला पहला लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन होगा.
अहमदाबाद स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप, मैटर 21 नवंबर 2022 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा उठाएगा, कंपनी ने घोषणा की है. निर्माता की बिल्कुल नई मोटरसाइकिल भारत में बिक्री के लिए जाने वाला पहला लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन होगा. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता द्वारा विकसित तकनीक के साथ ब्रांड की मैटर ड्राइव 1.0 इलेक्ट्रिक बैटरी और मोटर से लैस होगी. हालांकि आगामी ई-मोटरसाइकिल के फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है.
More Related News