21 जून साल का सबसे लंबा दिन, क्या है वजह?
BBC
21 जून को साल 2021 का सबसे लंबा दिन होने वाला है, यानी घंटों के हिसाब से सबसे ज़्यादा घंटों का दिन 21 जून को होगा.
21 जून को साल 2021 का सबसे लंबा दिन होने वाला है, यानी घंटों के हिसाब से सबसे ज़्यादा घंटों का दिन 21 जून को होगा. आप ये भी कह सकते हैं कि रात सबसे छोटी होगी. इसे अंग्रेजी में समर सोल्स्टिस भी कहते हैं. लेकिन आपकी दिलचस्पी यह जानने में होगी कि आख़िर ऐसा होता क्यों है? स्टोरीः टीम बीबीसी आवाज़ः नवीन नेगी वीडियो एडिटः मनीष जालुई (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News