21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ कार्यक्रम को सुबह साढे छह बजे संबोधित करेंगे पीएम मोदी
ABP News
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे कल सुबह करीब साढे छह बजे योग दिवस कार्यक्रम संबोधित करेंगे. इस बार योग दिवस का थीम ‘योगा फॉर वेलनेस’ है. पीएम मोदी ने कहा कि योग दिवस का फोकस शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने पर है.
नई दिल्ली: 21 जून को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी सुबह करीब साढे छह बजे संबोधित करेंगे. इस बार योग दिसव का थीम ‘तंदुरुस्ती के लिए योग’ है. बता दें कि कोविड-19 महामारी और सामूहिक गतिविधियों पर लागू प्रतिबंधों के मद्देनजर इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाला प्रमुख कार्यक्रम एक टेलीविजन कार्यक्रम होगा. इस टीवी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “कल 21 जून को हम सातवां योग दिवस मनाएंगे. इस साल का थीम 'योगा फॉर वेलनेस' है, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है. कल सुबह करीब साढे छह बजे योग कार्यक्रम को संबोधित करूंगा.”More Related News