![2040 तक दोगुने हो सकते हैं प्रोस्टेट कैंसर के मामले, 85% तक पहुंच सकता है मौत का खतरा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/06/2757753-cancer.png?im=FitAndFill=(600,315))
2040 तक दोगुने हो सकते हैं प्रोस्टेट कैंसर के मामले, 85% तक पहुंच सकता है मौत का खतरा
Zee News
प्रोस्टेट कैंसर को लेकर 'लैंसट कमिशन' ने 185 देशों का डाटा लिया और देखा कि समय के साथ इस बीमारी के मामलों और इससे होने वाली मौतों में किस तरह का बदलाव आया.
नई दिल्ली: 'द सन' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 तक प्रोस्टेट कैंसर के मामले दोगुने होकर लगभग 3 मिलियन तक बढ़ सकते हैं. एक ब्रटिश रिसर्च में पाया गया कि दुनियाभर में इस गंभीर बीमारी से 7 लाख लोगों की मौत होने की आशंका है, जो साल 2020 में 375,000 से 85 फीसदी ज्यादा है.
More Related News