2033 तक ऑडी बंद करेगी ईंधन से चलने वाले वाहन, 2026 से सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करेगी
NDTV India
कंपनी ने कहा है कि 2026 से सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी और आज से 2033 तक धीरे-धीरे पेट्रोल-डीज़ल से चलने वाले वाहनों का उत्पादन बंद करेगी.
जर्मन कार निर्माता ऑडी एजी ने नई कॉर्पोरेट नीति - वोरस्प्रंग 2030 की घोषणा कर दी है जिसका मतलब 2030 में नई शुरुआत से है. कंपनी ने एक तारीख सामने रखी है जिसमें नई नीति के अंतर्गत कंपनी पूरी तरह इलेक्ट्रिक हो जाएगी. कंपनी ने कहा है कि 2026 से सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी और आज से 2033 तक धीरे-धीरे पेट्रोल-डीज़ल से चलने वाले वाहनों का उत्पादन बंद करेगी. कंपनी का कहना है कि दुनिया की सबसे बड़ी समस्याओं में कार्बन एमिशन और ग्लोबल वॉर्मिंग शामिल हैं और इन्हें केवल इलेक्ट्रिक तकनीक की सहायता से ही सुलझाया जा सकता है.More Related News