
2030 तक 25,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करेगी फ्लिपकार्ट
NDTV India
फ्लिपकार्ट ने पहले से ही दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, गुवाहाटी और पुणे सहित देश भर में डिलीवरी के लिए कई स्थानों पर दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती शुरू कर दी है.
फ्लिपकार्ट ने घोषणा की है कि वह अपने लॉजिस्टिक्स बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल कर रही है और 2030 तक 25,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को देश भर में डिलेवरी के लिए तैनात करेगी. कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवीएस) को अपनाने के लिए डिलीवरी हब और कार्यालयों के आसपास चार्जिंग के बुनियादी ढांचे को स्थापित करने में भी मदद करेगी. फ्लिपकार्ट ने पहले ही देश भर में डिलीवरी के लिए कई स्थानों पर दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक की वाहनों की तैनाती शुरू कर दी है, जिनमें दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, गुवाहाटी और पुणे शामिल हैं. फ्लिपकार्ट के इलेक्ट्रिक बेड़े में ऐसे ईवी भी शामिल हैं जिन्हें भारत में डिज़ाइन और असेंबल किया गया है.More Related News