
2027 से ICC वर्ल्ड कप में खेलेंगी 14 टीमें, टी20 विश्व कप हर दो साल में होगा
ABP News
इस बार टी20 विश्व कप में 16 टीमें होंगी . आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जाएगी .
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के आठ साल के अगले फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम (एफटीपी) में टी20 विश्व कप हर दो साल में होगा जबकि 50 ओवरों के विश्व कप में 2027 से 14 टीमें भाग लेंगी . आईसीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी . अगले चक्र में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के चार सत्र और दो चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जायेंगी . आईसीसी ने बोर्ड की बैठक के बाद कहा ,‘‘ आईसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की आज पुष्टि की जिसमें पुरूषों का क्रिकेट विश्व कप और टी20 विश्व कप खेला जायेगा और चैम्पियंस ट्रॉफी फिर से आयोजित होगी .’’More Related News