2025 से जगुआर बेचेगी पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारें, 2021 में आएगी लैंड रोवर EV
NDTV India
कंपनी 2024 तक लैंड रोवर EV लाने वाली है और 2025 तक जगुआर पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाला लग्ज़री ब्रांड बन जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...
कुछ समय पहले से हमें यह जानकारी थी कि जगुआर लैंड रोवर आने वाले समय में अपने सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक बनाने वाली है. टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली ब्रिटिश कंपनी ने अब इस खबर पर पुष्टि दी है. कंपनी ने इससे पहले अपनी पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार ई-पेस एसयूवी के लिए कई अवॉर्ड्स जीत चुकी है. अब कंपनी साल 2024 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक लैंड रोवर लाने वाली है और 2025 तक जगुआर पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाला लग्ज़री ब्रांड बन जाएगा. सभी जगुआर और लैंड रोवर कारों को पूरी तरह इलेक्ट्रिक अवतार में इस दशक के अंत तक उपलब्ध कराया जाएगा और कंपनी हाईड्रोजन फ्यूल-सेल तकनीक पर भी काम कर रही है.More Related News