2024 में विपक्ष का चेहरा बनेंगे नीतीश कुमार! JDU ने शुरू की तैयारी, 29 अगस्त को होगा बड़ा फैसला
AajTak
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के महागठबंधन में शामिल होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय होंगे और 2024 के चुनाव में विपक्ष का चेहरा बनेंगे. 29 अगस्त को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस पर बात बन सकती है.
बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने और मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद 29 अगस्त को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इस बैठक में वर्तमान सियासी हालात के अलावा नीतीश कुमार के राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्शन की कवायद शुरू होगी. जेडीयू ने बैठक की घोषणा कर दी है.
जेडीयू की बैठक से पहले प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. उमेश कुशवाहा ने नीतीश कुमार को नेशनल फेस बनाए जाने की बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि इस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इसकी चर्चा की जाएगी और बहुती सी सियासी रणनीतियों पर मंथन किया जाएगा.
उमेश कुशवाहा ने बीजेपी सांसद कैलाश विजयवर्गीय के नीतीश कुमार पर दिए गए बयान को लेकर कहा कि बीजेपी वाले क्या बोलेंगे. वह हताशा में है, बेमतलब के बयान जारी कर रहे हैं.
कुशवाहा ने कहा, 'उनको बोलने का कोई हक नहीं है. उनके कई सांसद पर दाग है और कई आपराधिक मामले चल रहे हैं, पूर्व मंत्री रामसूरत राय पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.'
वहीं आरजेडी-जेडीयू गठबंधन कितने दिनों तक चलेगा? इस सवाल के जवाब में उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह महागठबंधन है, यह आज के हालात पर बनी है. निश्चित रूप से नई ऊर्जा उत्साह के साथ नया आयाम खड़ा करेंगे.
वहीं तेज प्रताप यादव के द्वारा अपनी बैठकों में परिवार के लोगों को शामिल करने के सवाल पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी नहीं होने की बात कहकर अपना पीछा छुड़ा लिया.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.