2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लें, तभी देश बचा सकते हैं: केसीआर
The Wire
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘गोलमाल पीएम’ क़रार देते हुए कहा कि वे और केंद्र सरकार जो कुछ भी कहते हैं वह ‘सफेद झूठ’ होता है.
हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लोगों को 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुक्त भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्तर पर भविष्य में किसानों की सरकार आएगी.
राजधानी से 165 किलोमीटर दूर पेडापल्ली में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए केसीआर के नाम से लोकप्रिय के. चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘गोलमाल पीएम’ करार दिया. केसीआर ने कहा कि वह (प्रधानमंत्री) और केंद्र सरकार जो कुछ भी कहते हैं वह ‘सफेद झूठ’ होता है.
उन्होंने कहा, ‘हम सबको संकल्प लेना चाहिए और 2024 में ‘भाजपा मुक्त भारत’ बनाने के लिए तैयार रहना चाहिए. हम लोगों को इस नारे के साथ आगे बढ़ना चाहिए. तभी हम देश को बचा सकते हैं, नहीं तो देश को बचाने का दूसरा कोई रास्ता नही है.’
द हिंदू के मुताबिक, पेद्दापल्ली में एक समारोह के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘सभी बुद्धिजीवियों और प्रगतिशील ताकतों को भारत को विभाजनकारी ताकतों से बचाने के लिए 2024 में ‘भाजपा मुक्त भारत’ बनाने के लिए एक मजबूत संकल्प के साथ प्रयास करना चाहिए.’