
2023 लेम्बॉर्गिनी उरुस एस ने वैश्विक शुरुआत की
NDTV India
लेम्बॉर्गिनी उरुस एस परफॉर्मेंट का एक अधिक छोटा विकल्प है और इसमें समान 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो वी8 इंजन है जो 657 बीएचपी और 850 एनएम पीक टॉर्क देता है.
लेम्बॉर्गिनी ने अपडेटेड उरुस एस से पर्दा उठा दिया है जो मूल रूप से इटालियन सुपर एसयूवी का फेसलिफ़्टेड अवतार है. हमें इस साल अगस्त में कॉनकोर्स डी'एलिगेंस, पेबल बीच पर उरुस परफॉर्मेंट के रूप में फेसलिफ़्टेड उरुस की एक झलक मिली थी, लेकिन उरुस एस अपने मूल रूप में एसयूवी का एक सफल एडिशन है. लेम्बॉर्गिनी उरुस एस, परफॉर्मेंट का एक छोटा विकल्प है. इसके इंजन की बात करें तो इसमें वही 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन है जो 657 bhp और 850 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.
More Related News