2023 बीएमडब्ल्यू X7 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हुई, कीमतें ₹ 1.22 करोड़ से शुरू
NDTV India
2023 बीएमडब्ल्यू X7 फेसलिफ्ट को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. इनकी कीमतें क्रमश: रु.1.22 करोड़ और रु. 1.25 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई हैं.
2023 बीएमडब्ल्यू X7 फेसलिफ्ट आधिकारिक तौर पर भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है. कार निर्माता फ्लैगशिप एसयूवी को दो वैरिएंट्स में पेश कर रहा है, पेट्रोल से चलने वाला X7 xDrive40i एम स्पोर्ट और डीजल वैरिएंट xDrive40डी एम स्पोर्ट, दोनों की कीमतें क्रमशः रु.1.22 करोड़ और रु. 1.25 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई हैं. बदली हुई बीएमडब्ल्यू एक्स7 को चेन्नई, तमिलनाडु में बीएमडब्ल्यू ग्रुप के प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किया गया है और एसयूवी के लिए डिलेवरी मार्च 2023 से शुरू होगी.
More Related News