2022 MG ZS EV भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 21.99 लाख से शुरू
NDTV India
एमजी मोटर इंडिया ने आज देश में 2022 जेडएस ईवी लॉन्च की है और इलेक्ट्रिक कार को न केवल लुक्स के मामले में बल्कि फीचर के मामले में भी बड़े पैमाने पर बदलाव प्राप्त हुए हैं. हमारे पास आपके लिए सभी जानकारी है.
नई 2022 MG ZS EV फेसलिफ्ट को आखिरकार देश में लॉन्च कर दिया गया है. शुरुआत में, इलेक्ट्रिक एसयूवी को एंट्री-लेवल एक्साइट वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत रु.21.99 लाख है. इसका फुल-लोडेड एक्सक्लूसिव वेरिएंट जिसकी कीमत रु.25.88 लाख (एक्स-शोरूम) है को जुलाई में बिक्री पर पेश किया जाएगा.अपडेटेड मॉडल बेहतर डिज़ाइन, अधिक फीचर्स और लंबी दूरी के बैटरी पैक के साथ आता है. पिछली बार ZS EV को जब भारत में लॉन्च किया गया था तो इसकी कीमत रु.19.88 लाख से शुरू हुई थी, जो कि बहुत प्रतिस्पर्धी कीमत थी क्योंकि ह्यून्दै कोना को भी उस समय इसी के आसपास लॉन्च किया गया था.