2022 Maruti Suzuki Baleno और Tata Altroz में कौन बेहतर? ये रहा दोनों का कंपैरिजन
ABP News
अगर आप 2022 Maruti Suzuki Baleno और Tata Altroz में से कोई भी गाड़ी खरीदने का मूड बना रहे हैं, तो पहले दोनों के बारे में सही से जान लीजिए.
दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी डिमांडिंग बजट कार Baleno का अपडेट मॉडल लॉन्च किया है. यह एक ऑल न्यू बलेनो है. यह कार बाजार में कई कारों से साथ ही टाटा अल्ट्रोज को की टक्कर देगी. दोनों की कीमत भी आस-पास ही है. 2022 मारुति सुजुकी बलेनो को 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. वहीं, टाटा अल्ट्रोज की शुरूआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. दोनों ही कार अच्छे फीचर्स से लैस हैं, तो आइये इन्हें कंपेयर करके जानते हैं कि दोनों कार में से बेहतर कौन है.
इंजन और माइलेज2022 मारुति सुजुकी बलेनो में कंपनी पुराने मॉडल वाला ही इंजन ऑफर करती है. इस कार में 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन है. यह 6,000 आरपीएम पर 89 पीएस की पावर और 4,400 आरपीएम पर 113 एनएम का टार्क जेनरेट करती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एजीएस ट्रांसमिशन मिलता है. यह 22.94km तक का माइलेज दे सकती है.