![2022 Lexus NX 350h भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 64.90 लाख से शुरू](https://c.ndtvimg.com/2022-03/nsa27r7g_2022-lexus-nx-350h-launched-in-india-prices-start-at-rs-6490-lakh_625x300_09_March_22.jpeg)
2022 Lexus NX 350h भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 64.90 लाख से शुरू
NDTV India
नई पीढ़ी की लेक्सस एनएक्स 350एच ब्रांड की शॉर्प डिजाइन भाषा पर आधारित है और इसे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.
2022 लक्सेस एनएक्स 350एच को भारत में रु. 64.90 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है जो रु. 71.60 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है. यह क्रॉसओवर अब अपनी दूसरी पीढ़ी में है. इसे तीन वैरिएंट्स, एक्सक्यूसाइट, एक्सक्लूसिव और एफ-स्पोर्ट में पेश किया गया है. नई लेक्सस एनएक्स 350एच टोयोटा के नए ग्लोबल आर्किटेक्चर (टीएनजीए-एल) प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है और यह पांचवीं पीढ़ी की टोयोटा आरएवी4 पर आधारित है. नई पीढ़ी का मॉडल ब्रांड की शार्प डिजाइन भाषा को दर्शाता है और अपने पिछले मॉडल की तुलना में अधिक बेहतर और कोणीय दिखता है. लेक्सस एनएक्स 350एच पहले से आकार में बड़ी हो गई है और केबिन में प्राणी आराम के लिए काफी कुछ मिलता है.