2022 Hurun Global Billionaire List: दुनिया के 10 सबसे अमीरों में मुकेश अंबानी शामिल, गौतम अडानी ने सबसे तेज गति से धन जोड़ने का बनाया रिकॉर्ड
ABP News
2022 Hurun global rich list: हुरुन द्वारा 2022 के जरिए जारी किए अमीरों की सूची के मुताबिकमुकेश अंबानी की संपत्ति 103 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी. जबकि गौतम अडानी की संपत्ति 81 बिलियन डॉलर रही.
2022 Hurun global rich list: रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) दुनिया के शीर्ष 10 अरबपतियों की सूची में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं, हुरुन द्वारा 2022 के जरिए जारी किए अमीरों की सूची में ये बातें सामने आई है. वहीं इस सूची के मुताबिक गौतम अडानी ( Gautam Adani) ने पिछला साल दुनिया में सबसे धन अर्जित करने वाले अमीर बन गए हैं. गौतम अडानी ने इस दौरान 49 अरब डॉलर की संपत्ति जोड़ा है.
अडानी ग्रीन की लिस्टिंग के बाद, गौतम अडानी की संपत्ति 2020 में 17 बिलियन अमेरिकी डॉलर से लगभग पांच गुना बढ़कर 81 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई. गौतम अडानी, मुकेश अंबानी के बाद एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की संपत्ति 24 फीसदी के दर से बढ़ी है और उनकी शुद्ध संपत्ति 103 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी. मुकेश अंबानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं गौतम अडानी ने 153 फीसदी के दर से अपनी संपत्ति में बढ़ोतरी दर्ज की है. और दुनिया के अमीरों की सूची में वें 12वें स्थान पर हैं. हुरुन की अमीरों की सूची में शीर्ष तीन अरबपतियों में स्पेसएक्स और टेस्ला के संस्थापक एलोन मस्क, अमेज़ॅन के कार्यकारी अध्यक्ष जेफ बेजोस और एलवीएमएच के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट का नाम शामिल है.