2022 BMW X4 भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 70.50 लाख से शुरू
NDTV India
2022 BMW X4 फेसलिफ्ट को दो ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिसमें एक पेट्रोल-संचालित X4 xDrive30i, और एक डीजल-संचालित X4 xDrive30d शामिल है. X4 एक विशेष 'ब्लैक शैडो' संस्करण में भी उपलब्ध होगा, जिसे सीमित संख्या में बेचा जाएगा.
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने देश में 2022 बीएमडब्ल्यू एक्स4 कूपे एसयूवी लॉन्च की है, जिसकी कीमत रु.70.50 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है. फेसलिफ़्टेड कूपे SUV को दो वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें से एक पेट्रोल-संचालित X4 xDrive30i, और एक डीजल-संचालित X4 xDrive30d, वैरिएंट है, जिसकी कीमत रु.72.50 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) है. बीएमडब्ल्यू 4एक्स फेसलिफ्ट का पिछले साल ग्लोबली डेब्यू हुआ था और कार निर्माता ने आखिरकार अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया है. SUV स्थानीय रूप से चेन्नई में बीएमडब्ल्यू ग्रुप के प्लांट में निर्मित होती है, और यह आज से पूरे भारत में सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध होगी.