![2022 होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट की बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू, अगस्त में लॉन्च की संभावना](https://c.ndtvimg.com/2020-03/ntf3oj1k_honda-amaze-a-sedan-for-every-family-_625x300_04_March_20.jpeg)
2022 होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट की बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू, अगस्त में लॉन्च की संभावना
NDTV India
होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग अनौपचारिक रूप से कंपनी की डीलरशिप पर शुरू हो गई हैं और इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है.
देश भर में चुनिंदा होंडा कार इंडिया डीलरशिप अनौपचारिक रूप से अमेज़ फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग स्वीकार कर रही हैं, कारएंडबाइक इसकी पुष्टि कर सकता है. डीलरशिप सबकॉम्पैक्ट सेडान के लिए ₹ 5,000 की टोकन राशि के साथ बुकिंग ले रही हैं और कार का लॉन्च इस साल अगस्त में होने की उम्मीद है. कार के फेसलिफ्ट पर नई स्टाइलिंग और कुच नए फीचर देखने के मिल सकते हैं. हांलाकि, होंडा इंडिया ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है.More Related News