![2022 स्कोडा कोडिएक बनाम टोयोटा फॉर्च्यूनर, कौन सी है सस्ती ?](https://c.ndtvimg.com/2022-01/nhq8q9d_skoda-kodiaq_625x300_10_January_22.jpg)
2022 स्कोडा कोडिएक बनाम टोयोटा फॉर्च्यूनर, कौन सी है सस्ती ?
NDTV India
स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट अपने प्रतिद्वंद्वियों टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर, महिंद्रा अल्टुरस G4 और इसुजु MU-X की तुलना में महंगी है
2022 स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है और यह अब तीन वेरिएंट स्टाइल, स्पोर्टलाइन और लॉरें एंड क्लमों में आती है. कोडिएक फेसलिफ्ट भारत में केवल पेट्रोल वेरिएंट में मिलेगी और इसे 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जाएगा. 7-सीटर SUV को भारत में कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में पेश किया गया है और इसे स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया के औरंगाबाद प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा.
More Related News