
2022 स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट के लॉन्च की तारीख आई सामने
NDTV India
2022 स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट को छोटे डिज़ाइन अपडेट और अंदर की तरफ अधिक सुविधाएँ दी गई हैं, और इसे भारत में पूरी तरह से कंप्लीट नॉक्ड डाउन (सीकेडी) यूनिट के रूप में पेश किया जाएगा.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने इस महीने की शुरुआत में नई कोडिएक फेसलिफ्ट की स्थानीय असेंबली के साथ शुरुआत की, और एसयूवी अगले महीने भारत में बिक्री के लिए तैयार है. 2022 स्कोडा कोडिएक फेसलिफ्ट को भारत में 10 जनवरी, 2022 को लॉन्च किया जाएगा और इसे भारत में पूरी तरह से कंप्लीट नॉक्ड डाउन (सीकेडी) यूनिट के रूप में पेश किया जाएगा. कोडिएक को औरंगाबाद में स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया के प्रोडक्शन प्लांट में इकट्ठा किया जा रहा है और कार का बीएस 6 संस्करण मानक के रूप में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा.
More Related News