2022 से हर साल नई EV भारत में लॉन्च करेगी वॉल्वो, 2030 तक होगी पूरी इलेक्ट्रिक
NDTV India
वॉल्वो इंडिया की ओर से पहली इलेक्ट्रिक कार वॉल्वो XC40 रीचार्ज होगी जिसे अगले साल तक देश में लॉन्च किया जाएगा. जानें 1 चार्ज में कितना चलेगी EV?
वॉल्वो इंडिया ने 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक कारें बनाने के अपने प्लान को एक बार फिर दोहराया है तो पर्यावरण में बदलाव को लेकर एक महत्वाकांक्षी प्लान है. कंपनी ने इससे पहले पहले यही घोषणा मार्च 2021 में की थी. आज 2021 वॉल्वो S90 और XC60 एसयूवी के पेट्रोल माइल्ड-हाईब्रिड वर्जन को वर्चुअल माध्यम से लॉन्च करते हुए कंपनी ने कहा कि 2022 से भारतीय बाज़ार में हर साल नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करके अपने लक्ष्य को हासिल किया जाएगा. वॉल्वो इंडिया की ओर से पहली इलेक्ट्रिक कार वॉल्वो XC40 रीचार्ज होगी जिसे अगले साल तक देश में लॉन्च किया जाएगा.
More Related News