
2022 'वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर' की शीर्ष तीन कारों में शामिल हुई मेड-इन-इंडिया फॉक्सवैगन टाइगुन
NDTV India
फोक्सवैगन टाइगुन कॉम्पैक्ट एसयूवी वर्ल्ड अर्बन कार अवार्ड के शीर्ष तीन कारों में प्रवेश करने वाली एक और भारत में बनी कार बन गई है.
फाइनलिस्ट की सूची आ गई है,दूसरे दौर के मतदान के बाद लगभग 30 देशों के 2022 वर्ल्ड कार अवार्ड्स जूरी ने सभी छह श्रेणियों में विश्व की शीर्ष तीन कारों का चयन किया है.भारत में बनी फोक्सवैगन टाइगुन, 2022 विश्व अर्बन कार श्रेणी में ओपल मोक्का और टोयोटा यारिस क्रॉस के साथ शामिल हो गई है.इससे पहले हमने वर्ल्ड अर्बन कार फाइनलिस्ट में ह्यून्दै सैंट्रो, मारुति सुजुकी स्विफ्ट और इग्निस (सभी वर्तमान पीढ़ी) जैसी भारतीय निर्मित कारों को देखा है.टाइगुन भारत में बेची जाती है और यहां से 30 देशों में निर्यात भी की जाती है, मेक्सिको, भारत के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा बाजार है. लैटिन अमेरिका में इसे वीडब्ल्यू टी-क्रॉस बैज के साथ पेश किया जाता है, जबकि राइट-हैंड-ड्राइव वाले बाजारों में इसके टाइगुन बैज के साथ आने की संभावना है.रेनॉ काइगर (भारत में भी बनी) इस साल के पुरस्कार के लिए शीर्ष पांच शॉर्टलिस्ट में थी - लेकिन यह (और डेसिया सैंडर) शीर्ष तीन में जगह नहीं बना सकी.