![2022 रेनॉ क्विड बाज़ार में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 4.49 लाख](https://c.ndtvimg.com/2022-03/u64djcfo_2022-renault-kwid_625x300_14_March_22.jpg)
2022 रेनॉ क्विड बाज़ार में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 4.49 लाख
NDTV India
रेनॉ क्विड में सेगमेंट में पहली बार एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, वीडियो प्लेबैक और वॉयस रिकग्निशन फीचर्स के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन मीडियाएनएवी इवोल्यूशन और पार्किंग कैमरा मिलता है
रेनॉ इंडिया ने आज भारत में अपनी बिल्कुल नई क्विड MY22 लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत ₹ 4.49 लाख है. नई क्विड MY22 को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ 0.8 लीटर और 1.0 लीटर SCe पावरट्रेन दोनों मेऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. कार नए इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ एक स्पोर्टी व्हाइट एक्सेंट रंग के साथ आती है. रेनॉ क्विड के फीचर्स की बात करे तो, सेगमेंट में पहली बार एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, वीडियो प्लेबैक और वॉयस रिकग्निशन फीचर्स के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन मीडियाएनएवी इवोल्यूशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही सेगमेंट में पहली बार क्विड MY22 में पार्किंग कैमरा भी मिलता है. साथ ही इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम भी दिए गए हैं.