
2022 रेनॉ काइगर भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 5.84 लाख से शुरू
NDTV India
नई रेनॉल्ट काइगर को कार के अंदर और बाहर दोनों तरफ सूक्ष्म कॉस्मेटिक अपडेट प्राप्त हुए हैं, जबकि इसकी विशेषताओं की सूची को भी संशोधित किया गया है.
रेनॉल्ट इंडिया ने भारतीय बाजार में 2022 मॉडल ईयर काइगर को 5.84 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने वाली कीमतों के साथ लॉन्च किया है. नई रेनॉल्ट काइगर को अंदर और बाहर दोनों तरफ सूक्ष्म कॉस्मेटिक अपडेट प्राप्त हुए हैं, जिससे यह थोड़ी स्पोर्टियर दिखती है. पहले एक्सटीरियर की बात करें तो अब ग्राहकों के पास ड्यूल-टोन बॉडी कलर- मेटल मस्टर्ड विद मिस्ट्री ब्लैक रूफ टॉप-एंड ट्रिम का विकल्प होगा. 2022 रेनॉल्ट काइगर टर्बो में एक नया टेलगेट क्रोम गार्निश, फ्रंट स्किड प्लेट, दरवाजों पर "टर्बो" डिकल्स और 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ रेड व्हील कैप के साथ इसके शानदार लुक को जोड़ा गया है.
More Related News