2022 में 50 फीसदी से ज्यादा महंगा हुआ हवाई ईंधन, एयरलाइंस कंपनियां बढ़ा सकती हैं हवाई किराया
ABP News
Costly Air Travel: महंगे कच्चे तेल के चलते तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन की कीमतें बढ़ा दी है जिसके चलते हवाई सफऱ महंगा हो सकता है. ढाई महीने में एटीएफ 50 फीसदी महंगा हो चुका है.
Air Travel To Be Costly: हवाई सफर (Air Travel) महंगा हो सकता है. एयरलाइंस कंपनियां हवाई सफर महंगा कर सकती हैं. दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil Price) की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार छठी बार विमान ईंधन (ATF) के दाम बढ़ा दिए हैं. बुधवार को तो हवाई ईंधन की कीमतों में एतिहासिक उछाल आया और पेट्रोलियम कंपनियों ने एटीएफ के दाम में 17,135.63 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी कर दी. दिल्ली में एटीएफ 18.3 फीसदी महंगा हुआ है और नई कीमत 1,10,666 रुपये प्रति किलोलीटर है.
एयरलाइंस महंगा करेंगी किरायाएयरलाइंस कंपनियां अपनी कुल लागत का 45 फीसदी हवाई ईंधन पर खर्च करती हैं. 2022 में हवाई ईंधन 50 फीसदी महंगा हो चुका है. हवाई ईंधन के महंगे होने के चलते एयरलाइंस कंपनियों का लागत बढ़ेगा जिसका भार जाहिर है वो कस्टमर्स के ऊपर डालेंगी. वहीं एयरलाइंस कंपनियां सरकार से एटीएफ को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर रही है जिससे एकसमान टैक्स हो और वे इनपुट कॉस्ट का फायदा ले सकें.