
2022 में भारत में आने वाली नई सेडान जिसमें स्कोडा, टाटा, टोयोटा और फोक्सवैगन की कारें शामिल
NDTV India
हम 2022 में आने वाली कुछ सेडान पर एक नज़र डाल रहे हैं और आशा करते हैं कि वे बाजा़र में उत्साह बनाए रखेंगी.
जहां तक लॉन्च की बात है तो भारतीय ऑटो क्षेत्र में बहुत कुछ हो रहा है और यह हम सभी के लिए अच्छी खबर है. लोगों के धीरे-धीरे SUVs की ओर बढ़ने के बावजूद भी सेडान ने पूरे साल उत्साह बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है. होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट से लेकर टाटा टिगोर EV तक, हमने इस साल इस सेगमेंट में कुछ लॉन्च दिखे. लक्ज़री कार निर्माता भी पीछे नहीं हटे और बहुत सारे लॉन्च हुए. अब हम 2022 में आने वाली सेडान पर एक नज़र डालते हैं और आशा करते हैं कि वे उत्साह बनाए रखेंगी.
More Related News