![2022 में कर्क, वृश्चिक समेत इन राशियों पर रहेगी शनि की नजर, देखें कहीं आपकी राशि तो इसमें नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/ad86a58dacadd558c5e6a1b5dbb11511_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
2022 में कर्क, वृश्चिक समेत इन राशियों पर रहेगी शनि की नजर, देखें कहीं आपकी राशि तो इसमें नहीं
ABP News
Shani Sade Sarti And Shani Dhaiya 2022: जानिए 2022 में किन-किन राशियों पर शनि की नजर रहने वाली है और किन्हें मिलेगी मुक्ति.
शनि के राशि परिवर्तन (Shani Rashi Parivartan) पर सभी की नजर बनी हुई हैं क्योंकि धार्मिक और ज्योतिष दृष्टिकोण से इस ग्रह का गोचर काफी खास माना जाता है. शनि जब भी राशि बदलते हैं तो किसी राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होते हैं तो किसी के बुरे. कहते हैं ये लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. जानिए 2022 में किन-किन राशियों पर शनि की नजर रहने वाली है और किन्हें मिलेगी मुक्ति.
इन राशियों पर रहेगी शनि की नजर: बता दें कि 29 अप्रैल 2022 में शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में शनि के गोचर शुरू करते ही कर्क और वृश्चिक वाले शनि ढैय्या की चपेट में आ जायेंगे और मीन वाले शनि साढ़े साती की. शनि कुंभ राशि में 29 जनवरी 2025 तक विराजमान रहेंगे. इसके बाद मीन राशि में गोचर शुरू कर देंगे. शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही धनु वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी तो मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से.