
2022 में एक-दो नहीं बल्कि 27 शो और फिल्में लेकर आ रही हैं एकता कपूर, पढ़ें पूरी लिस्ट
NDTV India
एकता कपूर को सही मायनों में कंटेंट क्वीन माना जाता है. अपनी पद्म श्री जीत में मग्न, फिल्म निर्माता ने टीवी लैंडस्केप को बदल कर उसे आकार दिया है.
एकता कपूर को सही मायनों में कंटेंट क्वीन माना जाता है. अपनी पद्म श्री जीत में मग्न, फिल्म निर्माता ने टीवी लैंडस्केप को बदल कर उसे आकार दिया है. एक सफल 2021 के अंत के साथ, निर्माता 2022 को और भी बेहतर बनाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है, जिसमें 27 प्रोजेक्ट्स रिलीज के लिए तैयार हैं. साल 2022 में रिलीज होने वाले अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए एकता कहती हैं, "मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरी टीम और मैं 2022 में 27 से अधिक परियोजनाओं को रिलीज करने के लिए तैयार हैं.
More Related News