
2022 मारुति सुजुकी बलेनो की नई एलईडी टेललाइट्स का खुलासा हुआ
NDTV India
मारुति सुजुकी ने नई पीढ़ी की बलेनो के लिए एक नया टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें पहली बार कार की नई डिज़ाइन की गई एलईडी टेललैंप का खुलासा किया गया है.
मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने भारत में नई पीढ़ी की बलेनो प्रीमियम हैचबैक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कार का लॉन्च 23 फरवरी को होने की उम्मीद है और इसके लिए बुकिंग पहले ही रु 11,000 के टोकन के साथ शुरू हो चुकी है. कंपनी ने अब कार का एक नया टीज़र वीडियो जारी किया है, और इसमें हमें कार की नई एलईडी टेललैंप देखने को मिल रही हैं. मौजूदा मॉडल की तुलना में, ये नए मॉडल में ज्यादा पैनी दिखती हैं और इन्हें नया एलईडी लाइट सिग्नेचर पैटर्न भी मिलता है.
More Related News