![2022 बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 12.30 लाख](https://c.ndtvimg.com/2022-04/jgu8aub_2022-bmw-f-900-xr-_625x300_14_April_22.jpg)
2022 बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 12.30 लाख
NDTV India
पहली बार 2020 में लॉन्च किया गया, बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर को 2022 के लिए कई अपडेट प्राप्त हुए, जिसमें बीएस 6-अनुपालन इंजन और नए सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं.
बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने 2022 बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर को ₹ 12.30 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) में लॉन्च किया. इसे पहली बार 2020 में लॉन्च किया गया, बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर को 2022 के लिए कई अपडेट प्राप्त हुए हैं, जिसमें बीएस 6-अनुपालन इंजन और नए सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं. 2022 बीएमडब्ल्यू एफ 900 एक्सआर पूरी तरह से निर्मित इकाइयों (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगी, जबकि डिलेवरी जून 2022 तक शुरू होगी.
More Related News